बोकारो, अगस्त 19 -- बोकारो सदर अस्पताल में प्रतिदन 8-10 मरीज कुत्ता काटने के पहुंच रहे है। सबसे अधिक डॉग बाईट के शिकार बोकारो शहर के लोग हो रहे है। आवारा कुत्तों काटने से शहर के कई दहशत का माहौल है। इस मौसम में कुत्तों के मिलन का समय है। ऐसे में आसपास के कुत्ते झूंड में घूमते है। इस बीच पहले से लोगों के मनोभाव में बैठे कुत्तों के प्रति डर लोगों को कुत्तों का झूंड देखते ही और भी भयभीत कर देता है। लोग जैसे ही किसी एक्शन में आते है, उनमें से जो आक्रामक कुत्ते होते है, वो हमलावर हो जाते है। खैरियत यह है कि अभी तक कुत्ते के काटने से किसी के रैबीज से मौत का मामला सामने नहीं आया है। विभाग का दावा है कि पर्याप्त मात्र में एंटी रेबीज के इंजेक्शन है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह ने कहा कि कुत्ता काटने की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन ...