नई दिल्ली, फरवरी 19 -- JSW MG मोटर इंडिया के लिए उसकी ऑल न्यू विंडसर EV एक के बाद एक माइलस्टोन सेट कर रही है। लॉन्च के बाद से हर महीने नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार रहने वाली विंडसर EV ने 15,000 यूनिट के प्रोडक्शन का माइलस्टोन पार कर लिया है। सितंबर 2024 में भारत में लॉन्च होने वाली यह कार अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक लगातार चार महीनों तक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है। कंपनी ने कहा कि विंडसर को हर दिन लगभग 200 बुकिंग मिल रही हैं। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हलोल प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाई जा रही है।MG विंडसर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस 2024 में लॉन्च होने वाली विंडसर MG की प्रीमियम CUV है। इसे 3 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें 38kWh बैटरी पैक है, जो 332Km की रेंज देता है। इसमें एक सिंगल FWD मोटर है जो 134bhp और 200Nm का ज...