नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ट्रंप के शासन में हर दिन हेलोवीन जैसा लगता है, लेकिन इसमें सिर्फ छल-कपट है और कोई सच्चा तोहफा नहीं। यह टिप्पणी शनिवार को वर्जीनिया में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार एबिगेल स्पैनबर्गर के गवर्नर चुनाव अभियान के समर्थन में दिए गए भाषण के दौरान कही गई। ट्रंप सरकार की नीतियों और फैसलों से निराशा जताते हुए ओबामा ने नॉरफोक में आयोजित रैली में उपस्थित जनसमूह से कहा कि हमने इनमें से कई चीजें आने वाली देख ली थीं। मैं स्वीकार करता हूं कि यह मेरी कल्पना से कहीं ज्यादा बुरा है। लेकिन मैंने आपको पहले ही आगाह कर दिया था। ट्रंप परिवार द्वारा क्रिप्टोकरेंसी सौदों से मुनाफा कमाने के विभिन्न तरीकों का जिक्र करते हुए ओबामा ...