सीवान, मई 3 -- हिन्दुस्तान असर फोटो- 13 कैप्शन- बिहार राज्य खाद्य निगम कार्यालय में मिलर व एजीएम के साथ बैठक करते जिला प्रबंधक - बिहार राज्य खाद्य निगम कार्यालय परिसर में जिला प्रबंधक ने सभी मिलर और सीएमआर एजीएम के साथ की बैठक - कहा- चावल की गुणवत्ता और कम वजन के साथ कोई समझौता नहीं - सोमवार तक चार और गोदाम मिलने की संभावना 07 उसना व आठ अरवा राइस मिल है जिले सीएमआर के लिए में निबंधित राइस मिल सात उसना आठ अरवा 15 जून सीएमआर आपूर्ति के लिए अंतिम तिथि निर्धारित 22 सौ 83 लॉट चावल की होनी है आपूर्ति 1150 लॉट चावल अब तक की गई आपूर्ति सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खरीफ सीजन में खरीदे गए धान का तैयार चावल आपूर्ति में सुस्ती से जुड़ी खबर 28 अप्रैल को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका असर देखने उसके बाद से देखने को लगातार म...