नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Kaun Banega Crorepati 13: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने धमाकेदार शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शो का हर एपिसोड बेहद खास होता है। इसकी वजह खुद अमिताभ हैं, क्योंकि उनकी मौजूदगी इस शो को और भी खास बना देता है। ऐसे में अब केबीसी का सीजन 13 भी बेहद पसंद किया जा रहा है। इसने अब तक कई कंटेस्टेंट को मालामाल बना दिए। ऐसे में हाल ही में शो पर दो बेहद ही खास मेहमान पहुंचे, जिन्होंने काफी एंटरटेन किया।शो पर पहुंचे ये दो सितारे 'कौन बनेगा करोड़पति 13' का हाल ही में एक प्रोमो जारी किया गया था। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि शो पर दो दिग्गज कलाकार यानी नीना गुप्ता और गजराज राव बतौर गेस्ट पहुंचे। अब जहां पर नीना और गजराज हो वहां पर मस्ती मजाक न होने ऐसा हो सकता है। शो पर बिग बी ने एक त...