भागलपुर, नवम्बर 9 -- सुल्तानगंज में नियमित जाम लगना यहां की नियति बन गया है। यहां के लोग जाम का दंश झेलने के आदी बन चुके हैं। लेकिन प्रशासन इसकी रोकथाम करने में सक्षम साबित नहीं हो पा रहा है। एनएच सड़क बनाए जाने के बाद लोगों को लग रहा था कि जाम से छुटकारा मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। फलस्वरूप वाहनों की बढ़ती भीड़ के कारण शहर में जाम लगते रहने से आमलोगों के साथ-साथ यहां गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है। शनिवार को मुख्य चौक पर रह-रहकर लगने वाले जाम से शहर की हर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगती रही। इस दौरान पैदल चलने वाले आम लोग सहित श्रद्धालु जाम से परेशान होते रहे। जाम से परेशानी तब बढ़ जाती है जब जाम में एम्बुलेंस फंस जाती है। एम्बुलेंस पर बैठे मरीज के परिजन जाम हटवाकर एम्बुलेंस आगे बढ़वाने की पहल करते...