गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर की मेहवा फल मंडी स्थित नारियल वाली रोड पर हर दिन लगभग 12 ट्रक नारियल आने के कारण उसके छिलकों का कचरा भारी मात्रा में जमा हो रहा है, जिससे क्षेत्र में गंदगी फैल रही है। नारियल के इस कचरे से महानगर के अन्य हिस्सों में भी प्रदूषण बढ़ रहा है। नगर निगम की परिवर्तन दल टीम ने शुक्रवार को इस समस्या पर कार्रवाई करते हुए 12 ट्रकों के मालिकों से कुल 22,200 रुपए का जुर्माना वसूला। बढ़ती नारियल पानी की खपत के बीच इस कचरे के निस्तारण को लेकर नगर निगम को अब बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों के नारियल के छिलकों को खुले में फेंकने की आदत ने कूड़े की समस्या को और बढ़ा दिया है। नारियल का छिलका भले ही बायोडिग्रेडेबल हो, लेकिन यह सख्त होता है।और अधिक नमी के कारण सड़ने में लंबा सम...