गंगापार, अगस्त 25 -- नगर पंचायत सिरसा के ग्यारह वार्डो में कुत्तों की फौज है, इन कुत्तों की वजह से लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि केशरी के प्रतिनिधि रतन केशरी ने बताया कि अवारा कुत्ते सड़क पर बेफिक्र होकर घूमते रहते हैं, इन कुत्तों के काटने से अब तक कई लोगों को अस्पताल में जाना पड़ा। संबंधित विभाग को चाहिए कि ऐसे कुत्तों को पकड़ कर बधिया किया जाना चाहिए, ताकि इनकी संख्या बृद्धि पर नियंत्रण किया जा सके। इस बारे में नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें अभी तक सक्षम अधिकारी कुत्तों के पकड़वाने का आदेश नहीं मिला है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे रखा है कि अवारा कुत्तों को पकड़ उनका बंध्याकरण व टीकाकरण किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश कर रखा है कि अक्रामक व रैबीज संक्रमि...