प्रयागराज, अप्रैल 15 -- गेहूं क्रय केंद्रों पर ऐसा प्रबंध करें कि किसानों को समस्या न हो। इसके लिए अफसरों को लगातार भ्रमणशील रहना होगा। यह बातें राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद सतीश चंद्र शर्मा ने सर्किट हाउस में गेहूं क्रय केंद्रों की समीक्षा के दौरान कहीं। राज्य मंत्री ने मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में स्थापित किए गए गेहूं क्रय केंद्रों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अफसरों को लगातार केंद्रों का दौरा करना चाहिए। किसानों से संवाद करें, उनकी जो समस्या है उसका मौके पर ही निस्तारण करें। मंत्री ने निर्देशित किया कि गेहूं खरीद का फायदा किसानों को सुनिश्चित कराया जाए। सभी जनपद शासन से दिए गए गेहूं खरीद के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। मंत्री ने कहा कि सभी क्रय केंद्र नियमित रूप से निर्धारित समय से...