नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। इंडिगो संकट को लेकर डीजीसीए ने कंपनी की हर गतिविधि पर नजर रखने का फैसला किया है। डीजीसीए ने इसके लिए दो टीमों का गठन किया है। पहली आठ सदस्यों की एक विशेष ओवरसाइट टीम बनाई गई है। जबकि दूसरी टीम में दो वरिष्ठ अधिकारी रखे गए हैं। आठ सदस्यीय टीम के दो सदस्य रोज कंपनी के गुरुग्राम स्थित इंडिगो के एम्मार कैपिटल मुख्यालय में तैनात रहेंगे। डीजीसीए के आदेश के अनुसार टीम हर दिन संचालन की बारीकी से जांच करेगी। दोनों टीमें रोज शाम 6 बजे अपनी विस्तृत रिपोर्ट डीजीसीए को सौंपेंगी। आदेश में कहा है कि इंडिगो एयरलाइंस के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ इसिद्रे पोरक्वेरास यह सुनिश्चित करें कि टीम को सभी जरूरी जानकारी समय से मिले और नियमों का पालन किया जाए। आठ सदस्य वाली टीम में वरिष्ठ पायलटों को शामिल किया गया ...