बलिया, जून 22 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। 'एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योगा...इस वर्ष के इसी थीम के साथ शनिवार को जिले भर में जोश और उत्साह से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्य आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। यहां एक साथ हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया। इसके अलावा सभी तहसील व ब्लाक मुख्यालयों, शिक्षण संस्थानों व अन्य जगहों पर कार्यक्रम हुए। स्टेडियम में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, जिले के नोडल अधिकारी/आवास आयुक्त बलकार सिंह व डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्त 'मिठाई लाल के अलावा एसपी ओमवीर सिंह, एडीएम अनिल कुमार, सीआरओ त्रिभुवन, एएसपी कृपाशंकर, नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा आदि थे। योग प्रशिक्षकों ...