उरई, नवम्बर 17 -- आटा। आटा-इटौरा मार्ग पर सोमवार सुबह रेलवे फाटक बार-बार बंद होने से आवागमन ठप हो गया। लगातार हर दस मिनट में फाटक बंद होने से भीषण जाम लग गया। करीब तीन घंटे तक फंसे यात्रियों की हालत दम तोड़ हो गई। इटौरा की तरफ वाहनों की लाइन दो किमी तक खिंच गई। जाम में दो रोडवेज बसें भी घंटों फंसी रहीं। यात्रियों का कहना था कि जैसे ही ओवरलोड बालू ट्रकों की संख्या बढ़ती है,जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है। ट्रकों की आवाजाही के दौरान फाटक बंद होने से सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। दोपहर में हालात इतने बिगड़े कि रोजमर्रा की आवागमन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। रेलवे फाटक के लगातार बंद-खुलने से मार्ग पर वाहनों का रेला थम गया।इटौरा की दिशा से आने वाली गाड़ियाँ धीरे-धीरे रेंगती रहीं लेकिन आगे बढ़ने की कोई जगह नहीं थी। जाम में फंसे यात्रियों को...