आजमगढ़, अप्रैल 30 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 वी जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को वरिष्ठ नेता हरीशचंद्र गौतम की अध्यक्षता में बरदह चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। क्षेत्र के जीवली, सकरामऊ, खराठ, भूलनडीह, सहनुडीह, बड़गहन चौकी समेत कई गांवों के युवक और युवतियों ने झांकी निकाली। इस दौरान पार्टी कार्यकताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. बलिराम ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना है कि दलित समाज के लोग शिक्षित होकर जागरूक बनें। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने दलित समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए ऐतिहास...