गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। क्राइम पर लगाम और क्रिमिनल पर सख्ती के लिए जोन स्तर पर ऑपरेशन सीसीटीएनएस-15 चालने की तैयारी है। इसके तहत सभी थाने अपने यहां से कम से कम 15 और अधिक जितने बदमाश हो जाएं उनकी पूरी कुंडली तैयार करेंगे। उनके ऊपर न सिर्फ निगरानी रखी जाएगी बल्कि मुकदमों में पैरवी कराकर सजा दिलाने तक का यह अभियान होगा। सभी थानों से डिटेल मांगा गया है जल्द ही इस पर अमलीजामा पहनाया जाएगा। दरअसल, हर क्षेत्र में अलग-अलग तरीके की अपराधिक घटनाएं सामने आती हैं। उन इलाके की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए घटनाओं में सम्मिलित अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने हर थाने को सीसीटीएनएस-15 की सूची बनाने का निर्देश दिया है। इसमें इन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इस बात का भी ध्यान रखना होगा...