मोतिहारी, जून 23 -- मोतिहारी, निसं। जिले में अपराधियो पर लगातार नकेल कसा जा रहा है। अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के लिए कार्रवाई चल रही है। इसके तहत सभी थाना से अपराधियों को चिंहित करने का निर्देश एसपी स्वर्ण प्रभात ने दिया है। अबतक करीब 44 लोगों को चिंहित किया गया है। जिस थाना से 107 के प्रस्ताव के लिए अपराधी चिंहित नहीं किए गए हैं। उन्हें हर हाल में रविवार तक चिंहित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि न्यूनतम एक प्रस्ताव हर थाना से भेजना है। सभी अनुमंडल सहित साइबर थाना को भेजना है प्रस्ताव : एसपी स्वर्ण प्रभात ने सूची जारी कर बताया है कि विभिन्न अनुमंडल के थाना से अभी प्रस्ताव आना है। इसमें सदर-1 अनुमंडल के नगर थाना के चुमन पटेल, नीरज कुमार सिंह, छतौनी थाना के रामदर्शन सिंह, सुगौली थाना के व्...