शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनसामान्य की समस्याओं के त्वरित, संवेदनशील और प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से जनपद के सभी थानों पर पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) की नियुक्ति की गई है। एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर यह व्यवस्था लागू की गई है, ताकि थाना स्तर पर ही आम लोगों की बात सुनी जा सके और उनकी समस्याओं का प्राथमिक स्तर पर समाधान सुनिश्चित हो सके। नई व्यवस्था के तहत थानों पर तैनात पीआरओ मृदुभाषी, शालीन व्यवहार और बेहतर कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले पुलिसकर्मी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति में भी ये पीआरओ थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की पहली सुनवाई करेंगे। प्राप्त शिकायत या सूचना की गंभीरता और तात्कालिकता का आकलन कर उसे प्रभारी निरीक्षक या थानाध्यक्ष तक पहुंचाया जाएगा, ताकि आवश्यक कार्रवाई समय पर हो सके। पी...