मेरठ, जून 10 -- कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीआईजी ने भी बैठक की है और जिलों के एसएसपी/एसपी को निर्देश दिए है। आदेश दिया गया है कि हर जिले के सभी थानों में एक कांवड़ रजिस्टर बनाया जाए। इस रजिस्टर में रूट का विवरण, इलाके में लगने वाले कांवड़ शिविरों की लिस्ट और डीजे संचालकों के नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करें। साथ ही एक संवाद रजिस्टर बनाने के लिए कहा गया है, जिसमें पीस कमेटी के सदस्यों और संभ्रांत लोगों के नाम-मोबाइल नंबर दर्ज होंगे। सभी रास्तों का निरीक्षण कर ये देख लें कि कहां-कहां मीट की दुकानें हैं और कब बंद करानी हैं। साथ ही रास्ते यदि कहीं भी खराब हैं तो इनकी रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि समय से पूरा कराया जाए सके। इसके अलावा इलाके में संचालित एंबुलेंस के नंबर जुटाने और आपात स्थिति में इनकी मदद लेने के लि...