दरभंगा, अगस्त 9 -- दरभंगा। सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हर पर्व का अपना महत्व होता है, हम सभी को हर पर्व को अपनाने की जरूरत है। ये बातें उन्होंने शुक्रवार को प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विवि लहेरियासराय सेवा केंद्र के तत्वावधान में अलौकिक राखी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कही। अध्यक्षीय उद्बोधन में ब्रह्माकुमारीज बिहार एवं झारखंड की प्रमुख राजयोगिनी रानी दीदी ने कहा कि आज मानव दुखी और अशांत है क्योंकि वह एक-दूसरे को नकारात्मक चीजें ही परोस रहा है। अत: दूसरों को देखकर के अपने विचारों को नहीं बदलें। मुख्य वक्ता बेगूसराय से आईं राजयोगी कंचन दीदी ने कहा कि रक्षा सिर्फ बहनों को ही नहीं, भाइयों को भी चाहिए। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला साहू ने भी विचार रखे। जेल अधीक्षक स्नेहलता, बीएसएनल, दरभंगा के मुख्य प्रबंधक अजीत कुमा...