आजमगढ़, मई 21 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ग्राम पंचायतों में तैनात लेखपालों को अब हर तीसरे माह इस बात का शपथ पत्र देना होगा कि उनके यहां सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं है। मंडलायुक्त विवेक ने तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी किया है। ग्राम पंचायतों में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा मिलने पर लेखपाल के साथ ही प्रधान भी सीधे रूप से जिम्मेदार माने जाएंगे। उनके खिलाफ विभागीय और विधिक कार्रवाई की जाएगी। मंडल के तीनों जनपदों में ग्राम पंचायतों में स्थित सरकारी जमीनों पर दबंगों और भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने की शिकायतें लगातार आती रहती हैं। एसडीएम से लेकर डीएम तक इस तरह के मामले आते रहते हैं। लेखपाल और प्रधानों की चुप्पी के चलते इस तरह के मामलों में सही कार्रवाई नहीं हो पाती है। कई बार सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर मारपीट ...