मेरठ, जनवरी 29 -- मायोपिया यानी निकट दृष्टिदोष की बीमारी बच्चों में तेजी से बढ़ रही है। इसके बढ़ने का मुख्य कारण डिजिटल स्क्रीन मोबाइल, टीवी, टैबलेट आदि का अत्यधिक उपयोग और बच्चों में खेलकूद की कमी है। यह कहना है नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप मित्थल का। डॉ. संदीप मित्थल एडवांस फेकोरिफ्रेक्टिव विट्रियो-रेटिना सेंटर शिवाजी रोड पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। नौ महीने से 13 साल उम्र के करीब 150 बच्चों की जांच की गई। डॉ. संदीप मित्थल ने बताया कि स्क्रीन टाइम को सीमित करने से मायोपिया को रोका जा सकता है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कोपल मित्थल, पीडियाट्रिक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. इंची लोनियल, डायटीशियन आलिया व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...