लातेहार, अक्टूबर 29 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के ब्‍लड बैंक परिसर में बुधवार को राष्‍ट्रीय रक्‍तदान दिवस के मौके पर सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चालू साल में रक्‍तदान के लिए लोगो को प्रेरित कर रक्‍तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्‍थाओं को सम्‍मानित किया गया। मौके पर बतौर मुख्‍य अतिथि‍ सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो व विशिष्‍ट अतिथि सदर अस्‍पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्‍वर प्रसाद, ब्‍लड बैंक की प्रभारी डॉ धर्मशीला चौधरी व सेवानिवृत सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ खलखो ने कहा कि हमें हर तीन महीने मे रक्‍तदान करने का संकल्‍प लेना चाहिए। उन्‍होने कहा कि हर स्‍वस्‍थ्‍य मनुष्‍य हर तीन माह में रक्‍तदान कर सकता है। उन्‍होने अधिक से अधिक रक्‍तदान शिविरों का आयोजन करने की ...