दरभंगा, जनवरी 31 -- दरभंगा। रेडक्रॉस सोसाइटी, दरभंगा के सहयोग से जिला परिवहन कार्यालय के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नेतृत्व रेडक्रॉस, दरभंगा के कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार व संयोजन सुनील कुमार सिंह ने किया। इसमें इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रतिनिधि डॉ. राम बाबू खेतान ने प्रत्येक तीन महीने पर सभी स्वस्थ व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील की। इससे पहले रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीटीओ श्रीप्रकाश कुमार, सहायक डीटीओ उपेंद्र राव, एमवीआई सतीश कुमार, कॉलेज प्रशासक डॉ. एम खान राजू, रेडक्रॉस के राज्य प्रतिनिधि डॉ. राम बाबू खेतान, अध्यक्ष डॉ. राज अरोड़ा, डॉ. बीबी शाही, डॉ. अलका द्वेवेदी, डॉ. अमरेंद्र नारायण, राघवेंद्र कुमार, मनमोहन सरावगी, आशीष सर्राफ, मनीष कुमार सिंह आदि ने क...