रामपुर, जनवरी 24 -- शनिवार शाम भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों की एक बैठक नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित कार्यालय में हुई। इसमें जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल द्वारा आगामी 26 जनवरी को जिले की सभी तहसीलों में निकलने वाली ट्रैक्टर रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष को बताया कि गांव-गांव जाकर सभी किसानों से संपर्क व संवाद किया गया है और ट्रैक्टर रैली में शामिल होने का आग्रह किया गया है। प्रत्येक तहसील मुख्यालय से किसान पूरे उत्साह के साथ इस रैली को निकालेंगे। जिलाध्यक्ष गिल ने कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा व भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय आह्वान पर प्रत्येक तहसील से सुबह 11 बजे से यह रैली निकाली जाएगी। इसमें तहसील, ब्लॉक व नगर के अध्यक्ष आपसी तालमेल रखें और सफलतापूर्वक आयोजन कर...