रामपुर, दिसम्बर 29 -- सड़क हादसों पर रोक लगाने और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर शीघ्र ही जिले की सभी छह तहसीलों में मोटर वाहन निरीक्षक तैनात होंगे। एक सुरक्षाकर्मी के साथ संबंधित मोटर वाहन निरीक्षक वाहनों की फिटनेस की जांच करेंगे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई करेंगे। इसे लेकर जरूरी तैयारी यहां शुरू कर दी गई हैं। एआरटीओ कार्यालय व यातायात पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद जिले में सड़क हादसों पर रोक नहीं लग रही है। आए दिन जिले के अलग-अलग क्षेत्र में होने वाले हादसे में लोग घायल हो रहे हैं तो कई जान भी गवां रहे हैं। हादसों को रोकने के लिए स्कूल कॉलेजों में गोष्ठी का आयोजन कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है तो जागरूकता संबंधित पंफ्लेट का भी वितरण लोगों में किया जाता है। इन तमाम कोशिशों ...