प्रयागराज, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब तहसील स्तर पर एडवांस्ड स्किल सेंटर खोले जाएंगे, जहां लाखों युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इन सेंटरों पर एआई, ड्रोन टेक्नोलॉजी, सोलर एनर्जी समेत अन्य नए कौशल का प्रशिक्षण कराया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि कौशल विकास की इस पहल से न सिर्फ युवाओं को आधुनिक तकनीक की जानकारी मिलेगी, बल्कि प्रशिक्षित छात्रों का प्लेसमेंट भी सुनिश्चित किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि उद्योगों और कंपनियों से सीधा तालमेल कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर रहेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह योजना शहर के युवाओं को नई दिशा देगी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी वैश्विक लेवल की स्किल ट्रेनिंग तक पहुंच बनाने का अवसर मिलेगा। यह योजना युवाओं...