झांसी, नवम्बर 10 -- झांसी संवाददाता। झांसी। शहर में अवारा कुत्तों की अच्छी खासी संख्या है। शहर के कई मोहल्लों और रास्तों पर इनकी सुबह हो या रात हर वक्त मौजूदगी रहती है। शहर में मेडिकल कालेज से लेकर बकरा मंडी और सिंचाई विभाग तक कुत्तों के बड़े झुंड का पहरा रहता है। यहां पर दिन रात मांस चीथते ये कुत्ते इस कदर हिंसक हैं कि हर दिन ये रागीरों पर झपटते हैं। इन्हें पकड़ा तो जाता है पर हर बार यहीं लाकर छोड़ दिया जा रहा है। यह कोई आज की बात नहीं है। यहां पर स्ट्रीट डॉग का आंतक दसकों से है। यह कुत्ते शाम को सक्रिय होते हैं और पूरी रात सड़क पर घूमते रहते हैं। आते जाते वाहनों और लोगों को निशाना बना इनका रोज का काम है। इधर मछली बेचने वालों और चाय पानी दुकानों के चलते इनका आसानी से आहार भी मिल जाता है। इसलिए करीब दो दशक से यह क्षेत्र कुत्तों का पसंदीदा...