गाजीपुर, जुलाई 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा और गलत बिल को ठीक करने के लिये प्रत्येक वितरण खण्ड में 17, 18 और 19 जुलाई को मेगा कैम्प लगाया जाएगा। कैम्पों में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा सहित अन्य सम्बन्धित कार्यों की शिकायत भी प्राप्त कर उपभोक्ता की समस्या का निराकरण किया जायेगा। जिले में बिजली विभाग के चार डिवीजन है, इनमें करीब 5.5 लाख उपभोक्ता है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने पत्र जारी कर प्रत्येक वितरण खण्ड में 17, 18 और 19 जुलाई को मेगा कैम्प लगाने का निर्देश दिया है। बिजली वितरण खंड गाजीपुर टाउन के अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह ने बताया है कि पावर कारपोरेशन की ओर से पत्र जारी कर बिल रिवीजन के लिए मेगा कैम्प का आयोजन वितरण खण्ड के स्तर पर कि...