नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- बांग्लादेश के मुख्य कोच फिल सिमंस का मानना है कि भारत अजेय नहीं है। उन्होंने कहा कि बुधवार को जब उनकी टीम एशिया कप सुपर चार के मुकाबले में मौजूदा विश्व चैंपियन से भिड़ेगी तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने पिछले चार मैचों में क्या हासिल किया है। बांग्लादेश ने सुपर चार चरण के पहले मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी है और इससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा। भारतीय टीम पाकिस्तान को मात देने के बाद बुधवार को बांग्लादेश का सामना करेगी। वेस्टइंडीज के लिए 1987 से 1999 तक खेलने वाले सिमंस से जब पूछा गया कि क्या इस भारतीय टीम को हराना संभव है तो उन्होंने कहा, ''हर टीम के पास इस भारतीय टीम को मात देने की क्षमता है।'' उन्होंने कहा, ''मैच जिस दिन खेला जाता है उससे पहले क्या हुआ है, यह माय...