बरेली, सितम्बर 9 -- शहर में बढ़ते कुत्तों के आक्रामक व्यवहार और उनसे जुड़ी घटनाओं को देखते हुए नगर निगम अब हर जोन में विशेष शेल्टर का निर्माण करने जा रहा है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने इस दिशा में पहल करते हुए निर्माण विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी जोनों में उपयुक्त स्थान चिन्हित कर जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करें। मंगलवार को प्रमुख सचिव इस मामले में प्रदेश के सभी निकायों के साथ वर्चुअल बैठक करके दिशा निर्देश देंगे। शहर में आवारा और आक्रामक कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आमजन में भय का माहौल बनता जा रहा है। खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और सुबह टहलने वालों को इन कुत्तों से सबसे ज्यादा खतरा रहता है। नगर निगम प्रशासन इन शेल्टर का उद्देश्य इन कुत्तों को सुरक्षित तरीके से अलग रखना और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित...