नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- iPhone खरीदना आपका भी सपना है लेकिन महंगा होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे, तो आपके लिए अच्छी खबर है। एक पॉपुलर आईफोन मॉडल इस समय ई-कॉमर्स पर कीमत में बड़ी कटौती से मिल रहा है। यह आपके लिए एक पैसा वसूल डील साबित हो सकती है। बता दें कि भारत में लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत पूरे 79,900 रुपये थी लेकिन अब यह अपनी ओरिजनल लॉन्च प्राइस से पूरे 28,910 रुपये सस्ता मिल रहा है। है ना कमाल की डील! हम बात कर रहे हैं iPhone 15 की, जो अमेजन पर अपनी सबसे आकर्षक कीमत में मिल रहा है, जिससे यह ज्यादा खर्च किए बिना iPhone रखने वालों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बन गया है।इतना सस्ता मिल रहा iPhone 15 बता दें कि भारत में लॉन्च के समय, iPhone 15 के 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये थी। नए मॉडल आने के बाद कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती करे दी थी।...