बिजनौर, फरवरी 28 -- शिवसेना बिजनौर जिला इकाई द्वारा आयोजित पश्चिमी जिला कार्यकारिणी समीक्षा बैठक का आयोजन नूरपुर रोड स्थित भारत बैंक्विट हॉल में किया गया। शुक्रवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिमी राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने हिंदवी साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज व शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर समीक्षा बैठक का संचालन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने पश्चिम जिला प्रमुख समीक्षा बैठक में पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना संपूर्ण भारतवर्ष में विशालकाय वृक्ष का रूप धारण कर रहा है। शिवसेना पार्टी हाई कमान के दिशा निर्देशों पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में सघंन सदस्यता अभियान को प्रत्येक गांव,तहसील,ब्...