लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कुपोषण व नाटेपन की पहचान के लिए प्रदेश भर में संभव-पांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए हर जिले में 100-100 आंगनबाड़ी केंद्रों को चिह्नित कर वहां सघन निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया गया है। बच्चों व अन्य लोगों की मौके पर ढंग से जांच की जा रही है, इसका पता लगाने के लिए 100-100 नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं। जिला व ब्लाक स्तर के यह अधिकारी देखेंगे कि अति गंभीर कुपोषित बच्चे के चिह्नांकन का कार्य ठीक से किया जा रहा है या नहीं। बीती सात जुलाई को प्रदेश भर में संभव-पांच अभियान का शुभारंभ महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किया था। ऐसे में अब हफ्ते भर बाद यह जांच की जा रही है कि पोषण सामग्री ढंग से वितरित की जा रही है या नहीं। कुपोषित बच्चों के उपचार व उन्हें पोषण सामग्री दिलाने के लिए जिलो...