जमशेदपुर, जून 23 -- जमशेदपुर।केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को पोखरी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रही है। आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में जल्द ही 200 मेडिकल सीटें उपलब्ध होंगी।मंत्री ने दीक्षांत समारोह में 120 गोल्ड मेडल विजेताओं सहित छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान कीं। उन्होंने "आई कैन-आई विल" के मंत्र के साथ छात्रों को नौकरी खोजने वाले नहीं, रोजगार देने वाला बनने की सलाह दी। साथ ही कहा कि भारत शताब्दी वर्ष में विश्व गुरु बनेगा, जिसमें युवाओं की भूमिका अहम होगी।समारोह की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। मौके पर कुलाधिपति मदन ...