रांची, जून 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभागीय अधिकारियों को सभी जिलों में मत्स्य फीड मिल की स्थापना का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। कृषि मंत्री बुधवार को पशुपालन भवन में मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। उन्होंने राज्य के 6 फीड मिल की उत्पादन क्षमता और वर्तमान में हो रहे उत्पादन की जानकारी ली। साथ ही फीड मिल में तैयार हो रहे फीड की जांच हर तीन माह में कराने की बात कही। मंत्री ने पहले से संचालित फीड मिल को अपग्रेड करने के लिए एक कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया। कमेटी फीड मिल को अपग्रेड करने से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर विभाग को सौंपेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में नीली क्रांति का सपना साकार करने की दिशा में मत्स्य विभाग वृहद कार्य योजना तैयार करने जा रहा है। बैठक में बैठक ...