पटना, नवम्बर 21 -- राज्य के बच्चों को अपनी शिकायत दर्ज करने की सुविधा अब उनके जिले में ही मिलेगी। इसके लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग जल्द ही जिला स्तर पर शाखा खोलने जा रहा है। इसके साथ ही ऑनलाइन शिकायत की भी सुविधा दी जाएगी। इससे आयोग कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। जिला स्तर पर शिकायत दर्ज होने से सुनवाई भी जिलावार होगी। इस सुविधा से बच्चों के साथ अभिभावक भी जागरूक होंगे। बता दें कि आयोग के पास हर सप्ताह 70 से 80 मामले आते हैं। इसे आयोग के अलग-अलग सदस्य उनकी सुनवाई करते हैं। अभिभावकों को सुनवाई के लिए पटना स्थित आयोग कार्यालय बुलाया जाता है, लेकिन अब यह सुविधा उनके जिले में ही मिलेगा। इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने बताया कि जल्द ही आयोग की ओर से जिला स्तर पर सुनवाई शुरू की जाएगी। इससे केस लंबित नहीं रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...