लखनऊ, जनवरी 16 -- रोजगार और उद्योग को जोड़ने के लिए -उद्योग के साथ कौशल और प्लेसमेंट: मुख्यमंत्री ने 'सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट जोन' की कार्ययोजना को दी सैद्धांतिक मंजूरी -प्रत्येक जनपद में न्यूनतम 50 एकड़ में विकसित होगा 'सरदार वल्लभभाई पटेल रोजगार एवं कौशल विकास केंद्र' -उत्तर प्रदेश को 'एम्प्लॉयमेंट हब' बनाने की दिशा में नई पहल, मुख्यमंत्री का निर्देश, सरदार पटेल इंडस्ट्रियल जोन के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की जाए -प्लग-एंड-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा, एम्प्लायमेंट जोन में होगा स्किल सेंटर और एमएसएमई का समन्वय लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्योग के साथ कौशल और प्लेसमेंट को केंद्र में रखते हुए 'सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट जोन' की कार्ययोजना को शुक्रवार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। तय किया गया है कि प्...