लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पंचायतीराज विभाग की स्थानीय स्वशासन समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। विधान भवन के कक्ष संख्या-80 में पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के सदस्य व विधायकों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हर जिले में एक मॉडल गौशाला का निर्माण कराया जाए। बड़ी गौशाला में अधिक गाय रखने की क्षमता हो। वहीं बहुत सी जिला पंचायतों की सड़कों की मरम्मत के लिए कोई प्राविधान नहीं है। अभी मरम्मत न होने के कारण इन पर चलना म़ुश्किल होता है। ऐसे में विभिन्न विभागों से समन्वय कर इनकी मरम्मत का विशेष प्राविधान कराया जाए। पंचायत विभाग की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए अभियान चलाया जाए। विभाग की ओर से साफ-सफाई के लिए दिए गए उपकरणों की समय-समय पर जांच कराई जाए। अगर व...