पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजनीतिक एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से संवेदनशील सीमांचल के जिलों में इस बार अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी की गई है। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए रेंज की पुलिस के महीनों पहले से अभ्यास जारी हैं। इस बार चुनाव की तिथि घोषणा से कुछ दिन पहले से ही रेंज के सभी जिलों में अर्द्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। रेंज के हर जिले में इस बार पारा मिलिट्री फोर्स की सात कंपनियों की तैनाती की गई है, जो बिहार पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों के कदम ताल के साथ चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों की खबर लेने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं अररिया एवं किशनगंज जिले में पड़ने वाले इन्डो- नेपाल सीमा क्षेत्र में एसएसबी एवं बिहार पुलिस का संयुक...