सीवान, नवम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चुनावी माहौल के बीच एनडीए गठबंधन ने बिहार के विकास का अपना पांच वर्षीय संकल्प पत्र जनता के सामने रखा है। शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में लोक सभा प्रभारी सह यूपी कौशांबी के निवर्तमान सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए बिहार को विकसित बनाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों में एनडीए सरकार का लक्ष्य है कि हर वर्ग किसान, नौजवान, महिला, विद्यार्थी और उद्यमी विकास की मुख्यधारा से जुड़े। पिछले 20 वर्षों में नीतीश बाबू के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने बिहार की मजबूत नींव रखी है। अब अगले पांच वर्षों में हम उसी नींव पर विकसित बिहार की भव्य इमारत बनाएंगे। उन्होंने दावा किया कि पिछले दो दशकों में बिहार की अर्थव्यवस...