लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता कांग्रेस निशक्तजन व विकलांग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष प्रसाद श्रीवास्तव पर हमला करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने और प्रदेश में दिव्यांगजनों के साथ उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के संबंध में सोमवार को पार्टी हर जिले में डीएम को ज्ञापन सौंपेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) जितेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ प्रदेश में आए दिन शोषण की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सरकार इस संबंध में ध्यान नहीं दे रही। सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...