मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि केंद्र और प्रदेश की एनडीए सरकार हर वर्ग की जनता को ध्यान में रखकर विकास कार्य कर रही है। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इस बार प्रदेश के बजट में भी अधिक राशि का प्रावधान किया गया। खासकर मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के तमाम जिलों को कृषि आधारित उद्योगों का हब बनाने की तैयारी है। इसके लिए बाहरी कंपनियों से भी संपर्क साधा जा रहा है। उद्योग मंत्री भाजपा के मुजफ्फरपुर (पूर्वी) जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। रामदयालू सिंह महाविद्यालय के सभागार में हुई बैठक के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने के लिए सभागार का नाम सुशील मोदी सभागार रखा गया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय, श...