रांची, जुलाई 28 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जब तक राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था सशक्त और जनता के अनुकूल नहीं हो जाती है, वह चैन से बैठने वाले नहीं हैं। खासकर स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ एक चिकित्सक होने के नाते जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों को चार-चार नई एंबुलेंस दी जाएंगी, जिससे मरीजों के आवागमन में क्रांतिकारी सुधार आएगा। स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को गुणवत्ता प्रमाणन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों के सम्मान को लेकर आरसीएच कैंपस, नामकुम में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में मरीजों को खाट पर अस्पताल लाने की मजबूरी न हो, इसके लिए 15,000 स्ट्रेचर जल्द से जल्द गांव स्तर तक उपलब...