रामगढ़, मई 8 -- रामगढ़/भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत ने न केवल देश के सभी वर्गों को आहत किया, बल्कि हर जाति और धर्म के लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ा दी। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आवाजें उठने लगीं। जब पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की, तो यह कार्रवाई देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व और राहत का कारण बन गई। भारत के इस साहसिक कदम का स्वागत हर समुदाय, हर धर्म और हर वर्ग के लोग कर रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि देश एकजुट है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी समान रूप से खड़े हैं। धर्मगुरुओं की प्रतिक्रियाएं: पहलगाम की घटना इंसानियत के खिलाफ थी। आतंकियों ने नाम और धर्म पूछ कर इसल...