सिमडेगा, नवम्बर 27 -- सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि। सरकार हर जरूरतमंद युवा को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। रोजगार मेला लगाकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जल्द ही ऑनलाईन स्तर पर भी रोजगार मेला आयोजित कर मल्टीनेशनल कंपनी के माध्यम से भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाऐंगे। डीसी कंचन सिंह अलबर्ट एक्‍का मैदान में लगे रोजगार मेला का उद्घाटन करते हुए कही। डीसी कंचन सिंह, डीडीसी दीपांकर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सत्तेन्द्र रोहिल्ला ने दीप जला कर मेला का उद्घाटन किया। मौके पर अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए नदी के समान सतत चलते रहें, मंजिल जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी सोच और जिला प्रशासन की पहल से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपना संघर्ष कायम रखते हुए जहां मौका मिले, कार्य कर...