खगडि़या, सितम्बर 16 -- खगड़िया । नगर संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद परिवार को पक्का घर मिले। हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र लाभुक भूमि या किसी अन्य कारण से इस योजना से वंचित न रहे। प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। यह बातें डीएम नवीन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास पूर्ण करने वाले लाभार्थी को सांकेतिक चाबी वितरण के दौरान अपने संबोधन में सोमवार को कही। वहीं डीडीसी अभिषेके पलासिया ने कहा कि यह सिर्फ आवास का वितरण नहीं, बल्कि गरीब परिवारों के जीवन में स्थायी परिवर्तन की शुरुआत है। सरकार की हर योजना का लक्ष्य लोगों को गरिमा और सुरक्षा प्रदान करना है। इसके अलावा अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि हर ज...