वृंदावन, अक्टूबर 14 -- वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी की समस्या से ग्रसित हैं। इन दिनों उनकी तबीयत बिगड़ी तो उनके अनुयायी बेहद चिंतित हो उठे। इस बीच प्रेमानंद महाराज ने कहा है कि वह चाहते हैं कि हर जन्म में उनकी किडनी फेल हो जाए। उन्होंने ऐसी कामना करते हुए खुद इसकी एक दिलचस्प वजह भी बताई। बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने और उनका कुशलक्षेम जानने के लिए केली कुंज आश्रम पहुंचे थे। इस दौरान प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर बातचीत भी हुई। बाबा बागेश्वर ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि वह बीमार नहीं हैं, बल्कि यह उनकी लीला है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऐसा कहने पर प्रेमानंद महाराज भी ठाहके लगाकर हंसने लगे। इस दौरान एक सवाल के जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जो उन्हें किड...