जमशेदपुर, अगस्त 10 -- कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने जीई पेपर 2 की विशेष परीक्षा के लिए अलग से मार्क्सशीट जारी करने के विवाद पर शनिवार को स्पष्टीकरण जारी किया। विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि सीबीसीएस पद्धति लागू होने के बाद ली गई सारी परीक्षाएं और उससे संदर्भित अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों में कोई वैधानिक त्रुटि नहीं है। यह सारी परीक्षाएं उस समय लागू रेगुलेशन के हिसाब से ही आयोजित की गई थीं। झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों ने ऐसा ही किया था। चाहे सीबीसीएस लागू होने के समय बनाए गए रेगुलेशन हों यानी 2017 का रेगुलेशन या फिर 20-20 का पुनरीक्षित रेगुलेशन। दोनों में जीई पेपर एक का ही प्रावधान किया गया था। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार झा ने बताया कि यूजीसी जब गाइडलाइन जारी करती है तो वह गाइडलाइन शैक्षणिक नियमावली के संबंध में प्रायः ...