गंगापार, जुलाई 17 -- तीन दिन से लगातार हो रही बरसात और बुधवार रात भर भारी बारिश के चलते समूचे मांडा क्षेत्र में हर जगह पानी ही पानी भरा हुआ है। जगह जगह विद्युत पोल व तार टूटने से बीस घंटे बाद भी मांडा की बिजली बहाल नहीं हो पायी। बरसाती पानी घरों में घुसने से तमाम मकान धराशायी हो गये। मार्गों पर पेड़ गिरने से आम रास्ते बाधित रहे। समूचे मांडा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही बरसात और बुधवार रात भर हुई भारी बारिश के चलते ज्यादातर गांवों के घरों में बरसाती पानी भर गया। बरसाती पानी घरों में घुसने से बम्हनी हेठार निवासी शीतला गौतम, मोहित पाल, शशिकांत शर्मा, दिनेश भारती, दिलीप वर्मा आदि के मकान धराशायी है गये। बामपुर स्थित आदर्श शिक्षा निकेतन में पानी भर गया। दिघिया निषाद बस्ती में पानी भर जाने से बस्ती के तमाम लोग सड़क पर भीगते हुए इस डर स...