अररिया, फरवरी 24 -- बुजुर्गों के पास लंबे अनुभव का खजाना, उठाएं फायदा पेंशनर समाज भवन में आयोजित हुआ पेंशनर सम्मान समारोह 16 बुजुर्ग पेंशनधारकों को संस्था की ओर से मिला सम्मान समारोह के आयोजन में एसबीआई की रही सहभागिता अररिया, संवाददाता वर्षों से जारी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी जिला पेंशनर समाज ने अपने बुजुर्ग सदस्यों के लिए वरिष्ठ नागरिक सह पेंशनर सम्मान समारोह का आयोजन किया। ये समारोह एसबीआई की मुख्य शाखा के सौजन्य से आयोजित हुआ। पेंशनर समाज भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता आयोजक संस्था के अध्यक्ष मो मोहसिन ने की, जबकि संचालन सचिव बसंत कुमार राय ने किया। दी गई जानकारी के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता राज मोहन झा थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसबीआई मुख्य शाखा के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित थे। इस मौके ...