सिमडेगा, सितम्बर 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत मेरीज इंग्लिश मीडियम स्कूल सामटोली में नए प्राचार्य के रुप में फा राकेश केरकेट्टा ने योगदान दिया। उन्हें निर्वातमान एचएम फा पात्रिक खलखो ने पदभार सौंपा। इस दौरान फा पात्रिक ने बुके देकर स्कूल में उनका स्वागत किया। मौके पर स्कूल के शिक्षकों एवं छात्रों ने भी फा राकेश का भव्य रुप में स्वागत किया गया। मौके पर रेक्टर फा पीयुस खलखो भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि फा राकेश के नेतृत्व में स्कूल का तेजी से विकास होगा। उन्होंने बताया कि फा राकेश इससे पहले आसाम में उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं। वहीं फा राकेश ने कहा कि स्कूल को शिक्षा, अनुशासन और सर्वांगिण विकास की नई उच्चाईयों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। मेरा उद्देश्य छात्रों को न सिर्फ परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कराना है बल्कि उन्हें एक अच्छा नागरिक बन...